Mithali Raj वर्ल्ड कप में रचा नया इतिहास

Mithali Raj: महिला वर्ल्ड कप में मिताली राज ने रचा नया इतिहास, सबसे ज्यादा मैचों में की कप्तानी

मिताली राज (Mithali Raj) अब तक विश्व कप (World Cup) में 24 मैचों में कप्तानी कर चुकी हैं, जिनमें से 14 जीते , आठ हारे और एक का नतीजा नहीं निकला

भारत की एक दिवसीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने ICC महिला क्रिकेट विश्व कप (Women's World Cup) में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी का आस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया ।

39 साल की मिताली अब तक विश्व कप में 24 मैचों में कप्तानी कर चुकी हैं, जिनमें से 14 जीते , आठ हारे और एक का नतीजा नहीं निकला । क्लार्क ने 23 मैचों में कप्तानी की है ।

दिलचस्प बात यह है कि मिताली और क्लार्क केवल दो क्रिकेटर हैं, जिन्होंने दो से ज्यादा विश्व कप में अपने देश का नेतृत्व किया है।

इस बीच, भारत ने मार्की इवेंट के अपने तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना है।

अपने फैसले के बारे में बताते हुए मिताली ने कहा, "यह वही स्ट्रिप है, जो हमने दूसरे दिन खेली थी, दूसरे हाफ में यह धीमी हो सकती थी और इसलिए हमने बल्लेबाजी करने का फैसला किया।"

उन्होंने कहा, 'हम अपना पूरा बचाव करने की उम्मीद कर रहे हैं।

हमसे जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें। 

Click Here