शहीद भगत सिंह का जीवन परिचय - Biography of Shaheed Bhagat Singh

शहीद भगत सिंह का जीवन परिचय - Shaheed Bhagat Singh

शहीद भगत सिंह एक असाधारण साहसी और महान देशभक्त थे

जिन्होंने पराधीन भारतमाता की बेडियाँ काटने में अमूल्य योगदान किया ।

इनके जन्म के समय पंजाब सहित पूरे भारत में ज्वाला धधक रही थी ।

Click Here

बचपन में ही भगतसिंह का सम्पर्क बड़े-बड़े राजनैतिक नेताओं-लाला लाजपतराय, करतार सिंह सराभा, राम बिहारी बोस आदि से हो गया था । 

भगतसिंह पर करतार सिंह सराभा का प्रभाव सर्वाधिक पड़ा ।

Click Here

प्रथम लाहौर षड्यन्त्र केस १६१५ के समय भगतसिंह केवल नौ वर्ष के थे ।

१६१६ में करतार सिंह सराभा ने बीस वर्ष की उम्र में देश की स्वतन्त्रता के लिये फाँसी के फन्दे को चूम लिया था ।

सराभा के अनुपम बलिदान का बालक भगतसिंह के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ा । 

भगतसिंह एक सच्चे क्रान्तिकारी थे, स्पष्ट करो ।

Click Here